July 4, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

परिषदीय विद्यालयों मर्ज किए जाने का सरकार का निर्णय शिक्षा विरोधी


देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने बुधवार को प्रदेश सरकार द्वारा 50 से कम संख्या वाले विद्यालयों के बंद करने के निर्णय के खिलाफ कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सभा की, इसके पश्चात राष्ट्रपति को संबोधित मांगों का पत्रक उपजिलाधिकारी को सौंपा। जिलाध्यक्ष हरिनारायण चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा छात्र संख्या को आधार मानकर चिन्हित परिषदीय विद्यालयों मर्ज किए जाने का निर्णय शिक्षा विरोधी है। उन्होंने कहा कि सरकार के इस निर्णय से जिन ग्राम पंचायतों के विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों को दूर दराज के विद्यालयों में मर्ज किया जा रहा है उन्हें विद्यालय भी जाने में परेशानी होगी। शिक्षा का अधिकार हर बच्चों का मौलिक अधिकार है। वहीं सरकार बच्चों को उनके मौलिक अधिकार से वंचित कर रही है। जिला महासचिव रविंद्र चौरसिया ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश सरकार को इसके परिणाम भुगतने होंगे। जनता उन्हें सबक सिखाएगी। जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि इसे लेकर पार्टी सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करेगी। बसंत चौरसिया ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा 27000 विद्यालयों को बंद करने का निर्णय निर्णय उसकी अदूरदर्शिता है। इस दौरान शशि कपूर यादव, मंजू देवी, मुनमुन, महिमा, रीता यादव, ध्रुव देव यादव, ब्रह्मानंद यादव, नरेंद्र सिंह, अशोक गुप्ता, रामनयन यादव, वरुण बघेल, संगम सिंह, सुरेन्द्र प्रताप वर्मा, बकरीदन आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

You may have missed