सरकार शीघ्र देश के अंदर बसे अवैध पाकिस्तानी नागरिकों - राष्ट्र की परम्परा
August 20, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सरकार शीघ्र देश के अंदर बसे अवैध पाकिस्तानी नागरिकों

को बाहर निकालने की कार्यवाही करे– विश्व सनातन संघ

जयपुर (राष्ट्र की परम्परा ) विश्व सनातन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रभान शर्मा ने प्रेस वार्ता संबोधित करते हुए कहा कि विश्व सनातन संघ भारत सरकार से देश में रह रहे अवैध पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान कर पुरजोर तरीके से उन्हें तुरंत बाहर निकालने की कार्यवाही की मांग करता है।
विश्व सनातन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रभान शर्मा ने कहा वर्तमान में भारत के कोने कोने में अवैध रूप से ना सिर्फ पाकिस्तानी नागरिक बल्कि बांग्लादेशी और रोहिंग्या अवैध रूप से बसे हुए हैं ऐसे लोग न केवल देश की सुरक्षा के लिए खतरा हैं, बल्कि सामाजिक सौहार्द को भी प्रभावित कर सकते हैं।
विश्व सनातन संघ के राष्ट्रीय महासचिव डॉ राकेश वशिष्ठ ने कहा “देश में रहने वाले किसी भी विदेशी नागरिक को केवल कानूनी प्रक्रिया के तहत ही ठहरने की अनुमति मिलनी चाहिए। विशेषकर जो लोग भारत में अवैध तरीके से घुसपैठ करके रह रहे हैं, उन्हें खोज कर देश से बाहर निकाला जाए।”
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह मांग किसी समुदाय या धर्म के खिलाफ नहीं, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा और कानूनी व्यवस्था की रक्षा के लिए है। विश्व सनातन संघ के राष्ट्रीय सलाहकार जेपी शर्मा ने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि वह एक राष्ट्रीय सत्यापन अभियान चलाए और स्थानीय प्रशासन को सख्त निर्देश दे। राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी मनोज कुमार शर्मा व उत्तर प्रदेश मीडिया प्रभारी गोपाल चतुर्वेदी उत्तराखंड प्रभारी वेणीराम उनियाल ने कहा कि इस मुद्दे पर राजनीतिक दलों की प्रतिक्रियाएं भी आने लगी हैं। कुछ दलों ने इसे देश की सुरक्षा से जुड़ा महत्वपूर्ण विषय बताया है, जबकि अन्य ने सरकार से सावधानीपूर्वक और मानवीय दृष्टिकोण से कार्रवाई करने की अपील की है। विश्व सनातन संघ जल्द ही इस मुद्दे पर राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपने की योजना बना रहा है।