Thursday, November 13, 2025
Homeउत्तर प्रदेशयुवती के हाथ पर मेहंदी से लिखा था ‘I Love You’, रेलवे...

युवती के हाथ पर मेहंदी से लिखा था ‘I Love You’, रेलवे ट्रैक पर मिला क्षत-विक्षत शव, पुलिस जांच में जुटी

भदोही (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। जिले के सुरियावां कोतवाली क्षेत्र के मलेपुर गांव के पास सोमवार सुबह एक अज्ञात युवती का शव क्षत-विक्षत हालत में रेलवे ट्रैक के किनारे मिला। युवती के हाथ पर मेहंदी से “I Love You” लिखा था, जिससे प्रेम संबंधों से जुड़ी आशंका को लेकर इलाके में चर्चा फैल गई।

स्थानीय लोगों ने सुबह रेलवे ओवरब्रिज निर्माण स्थल के पास युवती का शव देखा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची सुरियावां कस्बा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन खबर लिखे जाने तक उसकी पहचान नहीं हो सकी।

ये भी पढ़ें – यूपी पंचायत चुनाव 2025: ग्राम प्रधान से लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष तक खर्च सीमा तय, आज से शुरू हुई मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रक्रिया

पुलिस के अनुसार, युवती की उम्र लगभग 25 से 26 वर्ष बताई जा रही है। उसका बायां पैर जांघ से अलग होकर अप ट्रैक पर, जबकि दायां हाथ डाउन ट्रैक के पास मिला। शव के पास कत्थई रंग की सलवार-समीज के अवशेष पाए गए।

प्रभारी निरीक्षक अजीत श्रीवास्तव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पहचान की कोशिश जारी है। उन्होंने कहा कि पहचान होने और शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

स्थानीय लोगों का कहना है कि युवती की मौत ट्रेन से गिरने या आत्महत्या की वजह से हो सकती है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें – 🕉️ हनुमान जी: पवनपुत्र की अद्भुत उत्पत्ति – शिव अंश से जन्मे पराक्रम के प्रतीक

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments