
पति ने थाने मे गुम सुदगी की सूचना दर्ज कराई
आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )।
आजमगढ़ जिला के दीदारगंज थाना क्षेत्र के पुष्पनगर निवाशी अजय कुमार पुत्र विनोद गौतम ने सरायमीर थाने में अपनी पत्नी को गायब होने की गुमशुदगी दर्ज कराते हुए कहा कि, मकरसंक्रांति पर्व के अवसर पर 13 जनवरी को मेरा शाला सोनू कुमार खिचड़ी लेकर हमारे घर पुष्पनगर आया था, जिसके साथ मेरी पत्नी किरण अपने मायके ग्राम कनैथा थाना सरायमीर गई जब शाम को घर वापस नहीं लौटी तो हमने पत्नी को फोन किया तो उसने कोई जबाब न देकर फोन बंद कर लिया । फिर पुनः हमने अपने ससुराल में फोन किया तो हमारा शाला सोनू कुमार ने बताया हमने उसे पुष्पनगर जाने वाली गाड़ी पर बैठा दिया था, परंतु देर रात्रि तक घर न पहुंची तो परिजनों में खलबली मच गई। जब काफी खोज बीन करने पर किरन व तीन वर्षीय पुत्र अयान का कोई पता नहीं चला तो अजय ने थाने पर लिखित तहरीर दी। हालांकि सरायमीर थाना प्रभारी यदुवेंद्र पांडेय ने पीड़ित के तहरीर पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वाशन दिया । जानकारी के अनुसार अजय कुमार पुत्र विनोद गौतम की शादी वर्ष 2018 में सरायमीर थाना क्षेत्र के ग्राम कनैथा निवाशी किरन पुत्री कोदई राम से हुई थी। किरन के पास एक तीन वर्ष का बेटा अयान है जिसे वह अपने साथ ले गई है।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
एक की मौत, दो गंभीर घायल हाईटेंशन तार की चपेट में आया ताजिया, इलाके में मचा हड़कंप