Wednesday, December 24, 2025
HomeUncategorizedट्रक के चपेट में आने के कारण बालिका की मौके मौत

ट्रक के चपेट में आने के कारण बालिका की मौके मौत

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

बांसडीह खरौनी मार्ग पर रामपुर कंला गांव के पास सोमवार को दिन में राशन लदी ट्रक की कुचलकर 12 वर्षीया बालिका की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
महाराजपुर गांव निवासी संतोष यादव की पुत्री अंजली अपने नाना रामपुर कंला गांव निवासी लल्लन यादव के घर रहकर कक्षा 4 में पढ़ाई करती थी। सोमवार को साइकिल से अपने घर से कुछ दूरी पर स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ने गई थी। दिन में तीन बजे के करीब घर लौटते समय राशन से लदी ट्रक के चपेट में आने के कारण मौके पर ही मौत हो गई। सोमवार को ही अंजली के मामा विनोद यादव के तिलक की तैयारी में पूरा परिवार लगा हुआ था। भांजी की मौत की सूचना से सारी खुशियां मातम में बदल गई। जो सुबह से सभी लोग खुशियां मना रहे थे वह अचानक रोने पीटने लगे तथा पूरा माहौल गमगीन हो गया । तथा घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। घर परिवार के लोगों का रो रोकर बुरा हाल है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments