
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले धनघटा थाना क्षेत्र के रामजानकी मार्ग स्थित सोनडीहा चौराहे के पास रविवार सुबह एक 19 वर्षीय युवती का शव कमरे में फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला। वह अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई कर रही थी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्यवाही की।
मिली जानकारी के अनुसार युवती की पहचान खुशी पुत्री दुर्गा प्रसाद के रूप में हुई है। खुशी अपने 12 वर्षीय भाई प्रियांशु के साथ ननिहाल में रह रही थी। उनके माता-पिता और दो अन्य भाई पंजाब के लुधियाना में निवास करते हैं, जहां पिता दुर्गा प्रसाद व्यवसाय करते हैं।
परिवार के अनुसार, सुबह जब खुशी की नानी उर्मिला देवी सरयू नदी से स्नान कर लौटीं और प्रसाद देने के लिए खुशी को बुलाया, तो उसने दरवाजा नहीं खोला। शक होने पर जब दरवाजा खोला गया, तो वह कमरे में लाल दुपट्टे से पंखे के पाइप में लटकी हुई मिली।
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी रामकृष्ण मिश्रा ने बताया कि मौत के कारणों को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारण का पता चल सकेगा। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
More Stories
STET अभ्यर्थियों का डाकबंगला चौराहा पर प्रदर्शन, पुलिस ने संभाला मोर्चा
राजगीर रोपवे 19 अगस्त को रहेगा बंद, 20 अगस्त से फिर शुरू हो सकती है सेवा
जमीन विवाद में किसान की गला रेतकर हत्या, पत्नी और दामाद पर आरोप