
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)!खाद एवं रसद विभाग पयागपुर में ई केवाईसी के बाद मनमानी तरीके से उपभोक्ताओं का नाम जोड़ने के लिए कोटेदारों से साठ गांठ कर क्षेत्रीय पूर्ति कार्यालय पयागपुर में चल रहा है खेल!
जिसको लेकर भारतीय किसान यूनियन के जिला महासचिव प्रमोद तिवारी 17 फरवरी को क्षेत्रीय पूर्ति कार्यालय पयागपुर के सामने धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है!
किसान नेता ने कहा की पूर्ति कार्यालय पयागपुर में ई केवाईसी के बाद जो जगह मिल रहे उसमें कोटेदारों से साठ गांठ कर उनके ही लोगों के नाम दर्ज किया जा रहे हैं! तमाम पात्र गरीब कार्यालय का चक्कर काट रहे उन्हें बैरंग वापस किया जा रहा है!
उन्होंने बताया की इतना ही नहीं प्रत्येक सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर खुलेआम लूट चल रही है 1 यूनिट पर जहां 5 किलो राशन मिलना था उन उपभोक्ताओं को 4 किलो मिल रहा है वह भी ईंट पत्थर से तौल किया जा रहा है! जिसकी कई बार पूर्ति निरीक्षक पयागपुर से शिकायत की जा चुकी परंतु कार्रवाई नहीं हो पाई जिससे गांव के गरीब उपभोक्ताओं के साथ घाटोली की जा रही है! जिसको लेकर 17 फरवरी को हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ मोर्चा खोला जाएगा!
More Stories
दो बाईकों की टक्कर में एक की दर्दनाक मौत,दूसरा गंभीर
आग की आगोश मे दर्जनों फूस के मकान जल कर राख ,दो दर्जन से अधिक मवेशियों की मौत
08 वर्षो में प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास सहित आधारभूत सुविधाओं के विकास को मिली गति: डॉ. संजय निषाद