April 20, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

दक्षिणी चौंक वन रेंज मे चल रहा विभागीय अधिकारियों और ठेकेदारों का खेल

परमीट से अधिक हरे आम का पेड़ काटने का मामला

महराजगंज ( राष्ट्र की परम्परा)।सोहगी बरवा वन्य जीव प्रभाग के अंतर्गत दक्षिणी चौक रेंज के अन्तर्गत ग्राम सभा खजुरिया में विभागीय कर्मचारियों की मिली भगत से ठेकेदार ने आम के पांच पेड़ों की जगह 21 हरे पेंड कटवा लिए जिसकी क्षेत्र में खूब चर्चा हो रही है।
बताया जाता है कि चौक थाना अंतर्गत एवं सोहगी बरवा वन्य जीव प्रभाग के चौक रेंज अंतर्गत ग्राम सभा खजुरिया मे ठेकेदार अनवर द्वारा विभागीय कर्मचारियों की संलिप्तता से 21 आम के हरे पेड़ शिकार हो गए। काटे गए पेड़ों की बूट को ढक दिया गया है और सभी लकड़ियों पर नम्बर लगा कर मौके पर ही छोड़ दिया गया ऐसे मामले क्षेत्रों में अक्सर देखने को मिलता है। पुंछने पर विभागीय अधिकारी मौन धारण करके कार्यवाही की बात करते हैं।
इस सम्बन्ध में फारेस्टर नित्यानंद ने बताया कि कुल 14 पेड़ की अनुमति मिली है कितना पेड़ काटा गया है इसकी सटीक जानकारी नही है।डीएफओ महराजगंज नवीन प्रकाश शाक्य ने बताया कि मामले की जानकारी उन्हें नही है जांचकर आवश्यक कार्यवाई की जाएगी।