Sunday, December 21, 2025
Homeउत्तर प्रदेशआगराचतुर्थ सांसद खेल महोत्सव 2025 का भव्य शुभारंभ, किरावली में खेल और...

चतुर्थ सांसद खेल महोत्सव 2025 का भव्य शुभारंभ, किरावली में खेल और संस्कृति का अद्भुत संगम

नमो दौड़ से हुई शुरुआत, ग्रामीण खिलाड़ियों में दिखा जबरदस्त उत्साह

किरावली/आगरा (राष्ट्र की परम्परा)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से संसदीय क्षेत्र फतेहपुर सीकरी में आयोजित चतुर्थ सांसद खेल महोत्सव 2025 का भव्य शुभारंभ मोनी बाबा आश्रम मिनी स्टेडियम, किरावली में हुआ। किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राजकुमार चाहर ने नमो दौड़ का उद्घाटन, दीप प्रज्वलन और हरी झंडी दिखाकर खेल महोत्सव की औपचारिक शुरुआत की।

उद्घाटन समारोह में हजारों युवा, खिलाड़ी और खेलप्रेमी मौजूद रहे। आयोजन स्थल पर खिलाड़ियों में गजब का उत्साह और ऊर्जा देखने को मिली। सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत दौड़, रस्साकशी, लंबी कूद सहित कई खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीण अंचलों के खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।

खेल प्रतियोगिताओं के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने आयोजन को और भी खास बना दिया। देशभक्ति गीतों, लोकनृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने पूरे माहौल को जोश, उल्लास और राष्ट्रीय भावना से भर दिया।

ये भी पढ़ें – विकास के शोर में दबती आम जनता की आवाज, चमकते प्रोजेक्ट्स के बीच अनसुनी जिंदगियां विकास के दावों और आम आदमी की हकीकत पर एक गंभीर सवाल

इस अवसर पर सांसद राजकुमार चाहर ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव का उद्देश्य युवाओं को खेलों से जोड़कर उन्हें स्वस्थ, अनुशासित और नशामुक्त जीवन की ओर प्रेरित करना है। साथ ही फिट इंडिया और खेलो इंडिया अभियान को गांव-गांव तक पहुंचाना भी इस आयोजन का प्रमुख लक्ष्य है। उन्होंने घोषणा की कि फतेहपुर सीकरी की सभी पांच विधानसभाओं में कबड्डी और कुश्ती के लिए गद्दों की व्यवस्था सांसद निधि से की जाएगी। इसके अलावा अकोला और किरावली स्टेडियम में ट्रैक का सीसी निर्माण भी कराया जाएगा।

बालिका वर्ग की दौड़ प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को ₹11,000, ₹7,100 और ₹5,100 की नकद पुरस्कार राशि देने की भी घोषणा की गई। सांसद खेल महोत्सव 2025 का समापन 25 दिसंबर को मिनी स्टेडियम, अकोला में होगा, जहां सभी विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें – सिसवा राजा में गूंजेगा विष्णु महायज्ञ का दिव्य मंत्रोच्चार, 26 दिसंबर से 3 जनवरी तक भक्ति का महासंगम

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments