
अयोध्या (राष्ट्र की परम्परा)। दि आयुष्मान फाउंडेशन के संस्थापक एवं समाजसेवी पवन पटेल ने शनिवार को अयोध्या के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य, रक्तदान और जनजागरूकता जैसे सामाजिक कार्यों पर विस्तार से चर्चा हुई।
पवन पटेल ने फाउंडेशन की अब तक की गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि संस्था का मुख्य उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक सहायता पहुंचाना और युवाओं को सेवा के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने प्रशासन से इन कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु सहयोग की अपेक्षा जताई।
इस मुलाकात के दौरान रक्तवीर मोहम्मद अहद, मयंक श्रीवास्तव और अभिमन्यु यादव भी मौजूद रहे। जिलाधिकारी श्री फुंडे ने संस्था की सराहना करते हुए समाजहित में निरंतर कार्य करने की शुभकामनाएं दीं और प्रशासनिक सहयोग का आश्वासन दिया।
