Sunday, October 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजी.एम.एकेडमी के संस्थापक को श्रद्धा पूर्वक किया गया याद

जी.एम.एकेडमी के संस्थापक को श्रद्धा पूर्वक किया गया याद

महान शिक्षाविद् एवं पूर्वांचल के महान नकल विरोधी स्व. गौरीशंकर द्विवेदी की मनी जयंती

सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।
नगर के अग्रणी विद्यालय जी एम एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विद्यालय के संस्थापक स्व. गौरीशंकर द्विवेदी की जयंती मनाई गई। स्व. द्विवेदी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन करते हुए पुष्पांजलि अर्पित किया गया। इस मौके पर विद्यालय के सभी अध्यापक अध्यापिकाओं तथा कुछ छात्र छात्राओं ने भी अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित की।
निदेशिका डॉ संभावना मिश्रा ने कहा कि महान शिक्षाविद् , अनुशासन प्रिय, परीक्षाओं में नकल के शख्त विरोधी, सलेमपुर में आधुनिक शिक्षा की नींव रखने वाले और इसकी सुगंध से पूर्वांचल को सराबोर करते हुए गोरखपुर, बरहज इत्यादि में जी.एम. एकेडमी की शुरुआत कर एक नया कीर्तिमान स्थापित करने वाले, हमारे विद्यालय के संस्थापक स्व.गौरीशंकर द्विवेदी जी को उनके जन्मदिवस पर शत् शत् नमन। आपकी कृपा दृष्टि हम सब पर सदैव बनी रहे। आपका आशीर्वाद हम सभी को नित नई उपलब्धियों से गौरवान्वित करती रहे।
चेयरमैन डॉ श्री प्रकाश मिश्र ने कहा कि स्व. द्विवेदी केवल एक व्यक्ति नहीं, एक कुशल मार्गदर्शक, प्रशासक, प्रधानाचार्य, होने के साथ-साथ साथ कर्तव्यनिष्ठा पालक, आत्मानुशासित, धर्मनिष्ठ, एवं हमेशा इतिहास रचने वाले एक महान योद्धा रहे है उस महान विभूति का आशीर्वाद सदैव बना रहे।
प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी ने कहा स्व.द्विवेदी पर अपनी रचना प्रस्तुत करते हुए कहा कि
जब जब समुचित शिक्षा का नाम आएगा ।
सहज रुप में गौरीशंकर जी का नाम आएगा।
नकल विरोध और अनुशासन का नाम आएगा ।दृढ़ इच्छाशक्ति गौरीशंकर जी का याद आएगा ।।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments