
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। प्रभागीय वन अधिकारी कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग बहराइच के आकाशदीप वधावन के कुशल नेतृत्व में अवैध कटान एवं अवैध शिकार पर प्रभावी नियंत्रण के संबंध में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में गश्ती दल ने मध्य रात्रि में मोतीपुर रेंज अंतर्गत पश्चिम बनघुसरी बीट कक्ष संख्या 4 बाघ संरक्षित क्षेत्र में अवैध रूप से प्रवेश कर बहुमूल्य प्रजाति के शीशम वृक्ष का अवैध कटान कर राजकीय संपत वन संपदा को छति पहुंचाने तथा वनो एवं वन्यजीवों के वास स्थल का विनाश करने के प्रकरण में दो अभियुक्तों को कटान में प्रयुक्त उपकरण आरा व साइकिल सहित मौके से अभियुक्तों भुट्टू पुत्र इद्दु फैयाज अली पुत्र हम्म निवासीगण ग्राम बेहनन पुरवा दाखिला नौसर गुमटिहा थाना मोतीपुर को गिरफ्तार किया गया। टीम में वन दरोगा शाहिद लतीफ वन दरोगा कमला प्रसाद , वनरक्षक परिक्रमा दीन , अर्दली हरिकिशन आदि शामिल रहे। गिरफ्तार हुये अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। न्यायालय द्वारा अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
More Stories
डीडीएम स्कूल प्रबंधक हत्याकांड का पर्दाफाश: सौतेले बेटे ने ही करवाई थी हत्या, 50 हजार की दी थी सुपारी
डीडीयू के तीन छात्रों का रोबोटिक्स एरा में प्लेसमेंट, विश्वविद्यालय की बढ़ी प्रतिष्ठा
डीएम ने जिला स्वच्छता समिति की बैठक में ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापना हेतु निर्देश