केवलापुर खुर्द वन चौकी से 100 मीटर दूरी का मामला
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)।सोहगी बरवां वन्य जीव प्रभाग हरियाली के मामले में जिला मुख्यालय का मुकुट जैसा शोभा बनाये हुए है। सौन्दर्य को और बेहतर बनाने के लिए जिला प्रशासन तरह तरह की योजनाओं के अंतर्गत कार्य कर रहा है ताकि आने वाले समय मे पर्यटकों को लुभाया जा सके। लेकिन इन दिनों वन विभाग के जिम्मेदार आला धिकारी जंगल की सुरक्षा करने में विफल नजर आ रहे हैं। लक्ष्मीपुर रेंज के अंतर्गत केवला पुर वन चौकी क्षेत्र में रोहिन नदी के बगल में जंगल धू-धू कर जल रहा है।लेकिन सम्बन्धित बीट अधिकारी सहित वन रेंज के आला अधिकारी मौन धारण किये हुए है।
प्राप्त समाचार के अनुसार लक्ष्मीपुर वन रेंज के अंतर्गत केवला पुर वन चौकी के तहत रोहिन नदी के बगल में जंगल धू- धू कर जल रहा था। वन चौकी से मात्र 100 मीटर दूरी पर यह घटना घटित हुआ लेकिन जिम्मेदार वहां आग बुझाते नही देखे गए। जिससे हरियाली पर संकट दिनों दिन मंडरा रहा है।वन विभाग की यह लापरवाही जिलाधिकारी के जंगल सफारी जैसी योजना को धूमिल करने का संकेत कर रहा है।ऐसे में समय रहते जिला प्रशासन नही जगा तो विकास के जगह पर विनाश सुनिश्चित है। इस सम्बंध में प्रभागीय वनाधिकारी निरंजन सुर्वे से पूछे जाने पर उन्होंने बताया मामला संज्ञान में नही है।जांच कर दोषियों के विरुद्ध उचित कार्यवाही की जायेगी।
