Friday, October 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशवन विभाग ने भराया पानी, पशु-पक्षियों को मिला जीवनदान

वन विभाग ने भराया पानी, पशु-पक्षियों को मिला जीवनदान

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) विकास खंड पयागपुर के फूलमती घाट तालाब बघेल पर वन विभाग की तरफ से बढती गर्मी मैं प्यास बुझाने के लिए पशु पक्षियों लिए जगह-जगह गड्ढे खोदकर पानी भरा कर
बन क्षेत्राअधिकारी हरिश्चंद्र त्रिपाठी व डिप्टी रेंजर योगेंद्र यादव संयुक्त रूप से एक अनोखी मिसाल पेश की है।”
उन्होंने बताया कि पक्षियों के बैठने के लिए घोषणा के साथ पशु पक्षियों को पीने के लिए पानी की व्यवस्था जगह-जगह कराई जा रही है”!
श्री त्रिपाठी कहते हैं कि गर्मी के इस तीव्र मौसम में जहां पानी की हर बूंद कीमती हो जाती है, वहीं यह प्रयास गांव के जीव-जंतुओं के लिए किसी वरदान से कम नहीं। वैसे सभी को अपने-अपने दरवाजे पर पशु पक्षियों को प्यास बुझाने के लिए पानी की व्यवस्था करनी चाहिए!
यह कदम न केवल पर्यावरण के लिए लाभकारी है, बल्कि जीव-जंतुओं के प्रति हमारी जिम्मेदारियों की भी याद दिलाता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments