- हमारे अमर वीर बलिदानियों ने अपने प्राणों की आहुति देकर की देश की रक्षा : मुन्नीलाल
राजापाकड़ कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)सोमवार..
स्वतंत्रता के हीरक जयंती वर्ष पर समूचा देश आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम मनाया जा रहा है। इस अवसर पर क्षेत्र में सोमवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस क्रम में
तमकुही विकास खंड के ग्राम पंचायत बरवाराजापाकड़ में आजादी का अमृत महोत्सव समारोह पूर्वक मनाया गया। प्रधान पुष्पा देवी व प्रधान प्रतिनिधि मुन्नीलाल प्रसाद ने प्राथमिक विद्यालय बहुरिया टोला, उच्च प्राथमिक विद्यालय बहुरिया टोला, सीताराम चौराहा बाजार, प्राथमिक विद्यालय बरवाखास, प्राथमिक विद्यालय महंथ टोला, प्राथमिक विद्यालय जमुआन, होम्योपैथिक अस्पताल सीताराम चौराहा, पंचायत भवन बरवाराजापाकड़, आदि संस्थानों पर ध्वजारोहण किया। प्रधान प्रतिनिधि ने कहा कि आज देश स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। यह आजादी हमें यूं ही नहीं मिली। इसके लिए न जाने कितने फांसी के फंदे पर झूले थे और न जाने कितनों ने गोली खाई थी, तब जाकर हमने यह आजादी पाई थी।
देश ऋणी है उन क्रांतिवीरों का जिन्होंने देश को गुलामी की जंजीरों से मुक्त कराने के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। कहा कि
हमारे अमर वीर बलिदानियों ने अपने प्राणों की आहुति देकर देश की रक्षा की। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया है कि वे इन वीर बलिदानियों के चरित्र से प्रेरणा लेकर देश की रक्षा के लिए आगे आएं। इस दौरान राधेश्याम गोंड, रवीन्द्र गुप्ता, मंशी अंसारी, भगवान गुप्ता, पारसनाथ शुक्ल, पारसनाथ गुप्ता, धर्मेन्द्र कुशवाहा, नागेंद्र पटेल, टुनटुन पांडेय, अनिरुद्ध पटेल, ननका बाबू, श्याम किशोर गोंड, संतोष गोंड, संदीप पटेल, रामनाथ गुप्ता, भुआल गोंड, हरिकेश, ज्ञानप्रकाश चौहान, राजपति कुशवाहा, लालबिहारी पटेल, प्रमोद चौहान, ओमप्रकाश जायसवाल, जितेंद्र वर्मा, विनोद बैठा, ध्रुप वर्मा, काशीनाथ वर्मा, चुम्मन गोंड, बैरिस्टर प्रसाद आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
संवादाता कुशीनगर…
More Stories
डीडीयू: शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों की कविताओं को प्रकाशित करेगा अंग्रेजी विभाग
सपा जिला उपाध्यक्ष की मां की मृत्यु राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जताया शोक
जिला जेल में निरुद्ध कैदी की कैंसर से जिला चिकित्सालय में हुई मृत्यु