
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) सलेमपुर नगर में सालो से रेलवे की जमीन में मछली हाट का संचालन हो रहा था जिसपर मछली हाट में के व्यवसायियों द्वारा नगर पंचायत को साफ सफाई के लिए कुछ कर भी दिया जाता रहा कुछ लोगो द्वारा इस जमीन पर अतिक्रमण कर अवैध रूप से छोटे छोटे भवनों का भी निर्माण करा लिया गया था । अब इस जमीन पर रेलवे प्रशासन की नजर पड़ी तो रेलवे प्रशासन ने इस जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने का आदेश जारी कर दिया है । रेल्वे प्रशासन ने इस भूमि से अवैध रूप से संचालित हो रहे मछली हाट को खाली करने हेतु उपजिला अधिकारी सलेमपुर को नोटिस जारी कर तय समय और दिन उपस्थित रहने और अतिक्रमण में सहयोग करने को कहा है ।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
धूमधाम से मनाया जा रहा है पंढरपुर में आषाढी एकादशी महोत्सव