महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)।जिला निर्वाचन अधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में आज एनआईसी सभागार में ईवीएम मशीनों का प्रथम रैंडमाइजेशन संपन्न हुआ।
ईवीएम प्रभारी और अधिशासी अभियंता जल निगम ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन और सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष प्रथम रेंडमाइजेशन का कार्य आज एनआईसी सभागार में पूरा हुआ। रैंडमाइजेशन में कुल 2084 बूथों के सापेक्ष 120% बीयू और सीयू का तथा 130% वीवीपैट का रैंडमाइजेशन (यादृच्छिकरण) किया गया। प्रथम रैडमाइजेशन में मशीनों का आवंटन विधान सभा वार राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष पारदर्शी तरीके से किया गया। स्वयं जिलाधिकारी द्वारा सभी राजनीतिक दलों को रैंडमाइजेशन की पूरी प्रक्रिया से अवगत कराया गया।
जिलाधिकारी ने रैडमाइजेशन के उपरांत विधान सभा वार आवंटित मशीनों की प्रमाणित सूची सम्पूर्ण विवरण के साथ राजनीतिक दलों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन संबंधी सभी कार्य पूर्णतः पारदर्शी तरीके से और नियमानुसार संपन्न हो। प्रत्येक प्रक्रिया में निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का शत–प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करें। साथ ही राजनीतिक दलों को भी विश्वास में लेकर सभी प्रक्रियाओं को संपन्न कराएं।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, अधिशासी अभियंता जल निगम आतिफ हुसैन, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मनोज कुमार, सहायक निर्वाचन अधिकारी विजय प्रकाश सहित सभी एआरओ और एनआईसी व निर्वाचन कार्यालय के कर्मी उपस्थित रहें।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि