December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पहली बारिश में ही खुली नगर पालिका की पोल

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) देवरिया मे दिन मंगलवार बारिश के दिन नगर पालिका के अंतर्गत आ रहे तमाम क्षेत्रों में यह दशा रही की तमाम जगहों पर नाले का पानी भर गया और नाला ओवरफ्लो होकर बहाने लगा और तमाम गंदगियां इधर-उधर सड़कों पर गंदे पानी के माध्यम से बिखरती हुई दिखाई पड़ी। इसका आशय यही लगाया जा सकता है कि नगर पालिका ने अपनी पूरी तैयारी बरसात से पहले नहीं की थी जिसका वजह यह रहा कि आज बरसात का पहला बारिश ही नगर पालिका की पूरी पोल खोल रहा है कि नगर पालिका के द्वारा किस तरह लापरवाही हो रही है। इसका मुख्य वजह यह अभी है कि जो जिम्मेदार अधिकारी हैं उनकी उदासीनता की वजह से या अपने कार्य में लापरवाही की वजह से यह दशा देखने को मिल रहा है। आम जनमानस करें तो करे क्या जब जिम्मेदार ही अपने जिम्मेदारी से मुख मोड़ने लगे तो। इश्क लापरवाही की वजह से तमाम तरह की बीमारियां उत्पन्न होगी जिसका खामियाजा आम जनमानस को भुगतना पड़ेगा।

जगह-जगह नालियां टूटी हुई है जिसका मरम्मत नहीं हो रहा है नगर पालिका इसकी भी शुद्ध नहीं ले रही है इससे साथ-साथ ही यह पता चल रहा है कि नगर पालिका की जो दशा है वह अच्छी नहीं है और उनके कार्य करने की मनसा भी स्पष्ट है कि यह सही तरीके से कार्य नहीं कर रहे हैं केवल नगर पालिका लापरवाही की भेंट चढ़ा हुआ है।