
मिशन इंद्रधनुष के अंतर्गत 12 तरह की बीमारियों से सुरक्षा के लिए 11 तरह के टीके लगाए जाएंगे
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। सीडीओ रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में मिशन इंद्रधनुष 5.0 नियमित टीकाकरण, संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान के सफल संचालन हेतु जनपद स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी की बैठक सीएमओ कार्यालय के धनवंतरि सभागार में आयोजित हुई। बैठक में इन सभी कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
सीडीओ ने बताया कि मिशन इंद्रधनुष के अंतर्गत 12 तरह की बीमारियों से सुरक्षा के लिए 11 तरह के टीके लगाए जाएंगे, जिनमें बीसीजी, ओपीबी, पेंटावेलेंट, मिजिल्स, रूबेला, विटामिन ए, पीसीबी के टीके भी शामिल हैं। शासन से प्राप्त दिशा निर्देश के क्रम में 07 अगस्त से 12 अगस्त तक सघन इंद्रधनुष मिशन 5.0 अभियान का प्रथम चरण प्रारंभ होगा। गर्भवती महिलाएं और 2 साल के छोटे बच्चे जिनका नियमित टीकाकरण होना था और किसी कारण से छूट गए थे, उनको इस अभियान के तहत टीकाकरण का लाभ मिलेगा। इसके लिए जनपद स्तरीय संवेदीकरण एवं ब्लॉक स्तरीय अभिमुखीकरण कार्यक्रम संचालित होंगे। सीडीओ ने समस्त एमओआईसी को 31 जुलाई तक अनिवार्य रूप से माइक्रो प्लान तैयार करके ई कवच पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया। 2 अगस्त को तक जनपद स्तरीय माइक्रो प्लान तैयार करके गहन समीक्षा की जाएगी। उन्होंने समस्त एमओआईसी को ड्यू लिस्ट तैयार कराने का निर्देश भी दिया। सीडीओ ने बताया प्रत्येक बुधवार और शनिवार को नियमित टीकाकरण सत्र भी आयोजित किए जाएंगे।
सीडीओ ने जनपद में चल रहे संचारी रोग नियंत्रण / दस्तक अभियान की भी समीक्षा की। संचारी रोग नियंत्रण अभियान में जनपद प्रदेश में 38 वें स्थान पर चल रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार व प्रशासन इंसेफेलाइटिस के समूल उन्मूलन के लिए प्रतिबद्ध है। संचारी रोग नियंत्रण तथा दस्तक अभियान सरकार की शीर्ष प्राथमिकता वाले व जन-जन के स्वास्थ्य से जुड़ा एक कार्यक्रम है जिसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही न बरती जाये। दिमागी बुखार को, मलेरिया, चिकनगुनिया, डेंगू आदि बीमारियों को बेहतर संविलास व उपचार की बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को ध्यान में रखें।
सीडीओ ने जनपद में 01 जुलाई 2022 से 30 सितम्बर, 2022 तक सम्भव अभियान के तहत पोषण एवं संवर्धन की ओर विषय पर सैम, मैम गम्भीर अल्प वजन के बच्चों के चिन्हांकन, संदर्भन आदि के कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की तथा ई कवच पोर्टल पर प्रगति को अपडेट किए जाने के लिए निर्देशित भी किया।
सीडीओ ने बिना किसी पूर्व सूचना के बैठक से अनुपस्थित रहने एवं अपने दायित्वों के निर्वह्न में लापरवाही बरतने वाले भलुअनी, मझगवां, सलेमपुर एवं भटनी के एमओआईसी का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया।
बैठक में सीएमओ डॉ राजेश झा, एसीएमओ डॉ संजय कुमार, डीपीआरओ सर्वेश पांडेय, डीपीओ कृष्णकांत राय, सीवीओ अरविंद कुमार वैश्य सहित स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न अधिकारी और एमओआईसी मौजूद थे।
More Stories
विवाहिता ने की दहेज उत्पीड़न व भ्रूण हत्या की शिकायत
पुरानी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट, कई घायल
ना जोगीरा, ना चौताल गुम हो रही परम्पराएं, आवश्यकता है इनके संरक्षण की