Monday, September 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमोमबत्ती से कूलर में लगीं आग ने विकराल रूप धारण कर दो...

मोमबत्ती से कूलर में लगीं आग ने विकराल रूप धारण कर दो मसूमो कि ली जान

परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)
दो सगे मासूम भाइयों की आग में जलने से हुई दर्दनाक मौत परिजनों में मचा कोहराम।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जब यह दुखद घटना घटी तब घर के सभी सदस्य गांव में स्थापित दुर्गा पूजा पांडाल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने गए थे।
जनपद के थाना बौंडी क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैरिया के मजरा बेहड़ा गांव में बृहस्पतिवार की रात दो मासूम सगे भाइयों की आग में जलने से दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने दोनों मासूम बच्चों के शव को कब्जे में लेते हुए पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात परिवारी जन दोनों बच्चों को घर मे बेड पर सुलाकर गाँव मे ही शारदीय नवरात्रि के कार्यक्रम में चले गए,इधर प्लास्टिक बॉडी वाली कूलर पर मोमबत्ती जल रही थी , जिससे कूलर में आग लगी गयी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिसमे शनि पुत्र बद्री विशाल, 4 वर्ष,व सत्या पुत्र बद्री विशाल 6 वर्ष की दम घुटने व जलकर दर्दनाक मौत हो गयी। माता पिता व घर के अन्य सदस्य जब घर वापस आये तो कमरे का दृश्य देख बदहवास हो गए। इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी बौडी ने बताया की ये घटना जल रही मोमबत्ती कूलर पर रखी थी जिससे कूलर में आग लग गयी ततपश्चात दम घुटने व आग लगने से दो बच्चों की मौत हो गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments