Tuesday, October 14, 2025
HomeUncategorizedफिल्म चलो जीते हैं ने दिखाई सेवा और करुणा की राह, युवाओं...

फिल्म चलो जीते हैं ने दिखाई सेवा और करुणा की राह, युवाओं को मिला जीवन का संदेश

भटनी, देवरिया (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस अवसर पर चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत सोमवार को बहादुर यादव डिग्री कॉलेज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बचपन पर आधारित प्रेरणादायक लघु फिल्म “चलो जीते हैं” का विशेष प्रदर्शन किया गया।

इसे भी पढ़ें- https://rkpnewsup.com/mou-between-ddugu-and-icmr-rmrc/

इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा जिला महामंत्री श्रीनिवास मणि ने कहा कि यह फिल्म प्रधानमंत्री मोदी के जीवन में बचपन से ही मौजूद सेवा भाव और मानवीय करुणा को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि गरीबों और वंचितों की मदद करने की उनकी प्रवृत्ति युवाओं के लिए अनुकरणीय है।

कार्यक्रम संयोजक और किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष पवन कुमार मिश्र ने बताया कि यह फिल्म नरेंद्र मोदी के बचपन की वास्तविक घटनाओं पर आधारित है। इसमें उनकी जिज्ञासा, समाज सेवा के प्रति समर्पण और कर्तव्यपरायणता को प्रदर्शित किया गया है, जो छात्रों और युवाओं के लिए जीवन में मार्गदर्शक साबित होगी। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बचपन से ही स्वामी विवेकानंद के विचारों से गहराई से प्रभावित थे और यही उनके जीवन का प्रेरणास्रोत बना।

इसे भी पढ़ें – https://rkpnewsup.com/mnrega-payments-stuck-in-gram-panchayats-workers-upset/

कार्यक्रम की शुरुआत छात्रा सानिया परवीन द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना से हुई। कॉलेज प्रबंधक अजय कुमार यादव ने अतिथियों का स्वागत कर आभार व्यक्त किया। संचालन का दायित्व प्राचार्य डॉ. राम मनोहर यादव ने निभाया।

इस मौके पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े गणमान्यजन उपस्थित रहे, जिनमें अंकुर राय, प्रभाकर तिवारी, अजय यादव, सुबोध तिवारी, शिवसरदार मिश्र, प्रभुनाथ पाण्डेय, विक्रांत सिंह राठौर, गुलाब यादव, शिवशंकर मौर्य, दुर्गेश यादव, संतोष तिवारी, व्यास मुनि और संजय कुमार शामिल रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments