Friday, January 16, 2026
Homeउत्तर प्रदेशप्रजापिता ब्रह्मकुमारी आश्रम में रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया

प्रजापिता ब्रह्मकुमारी आश्रम में रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया

सिकंदरपुर/बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। प्रजापिता ब्रह्मकुमारी संस्थान के सिकंदरपुर स्थित आश्रम परिसर में रक्षाबंधन का पावन पर्व बड़े धूमधाम और श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान की संचालिका कुसुम वहन ने सबको संदेश दिया यहां सैकड़ों की संख्या में महिला एवं पुरुष उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान बहनों ने उपस्थित जनों को रक्षा सूत्र बांधकर उनके जीवन में सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। आश्रम में विशेष सत्संग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर बाबा ने प्रवचन देते हुए कहा कि “रक्षाबंधन केवल एक धागा नहीं, बल्कि यह प्रेम, विश्वास और आत्मिक सुरक्षा का प्रतीक है। हमें एक-दूसरे की रक्षा केवल शारीरिक रूप से नहीं बल्कि विचार, व्यवहार और भावनाओं से भी करनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि इस पर्व से हमें समाज में भाईचारा, सद्भाव और आपसी सहयोग की भावना को बढ़ाने की प्रेरणा लेनी चाहिए। रक्षाबंधन के इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने मिलकर समाज में प्रेम, भाईचारा और सद्भाव बनाए रखने का संकल्प लिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments