
आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
आजमगढ़ जिला के हरैया ब्लाक अंतर्गत स्थित इंद्रजीत महिला पीजी कॉलेज पकड़ीहवा रौनापार, तथा ममता माया तीजा देवी विद्यालय पकड़ीहवा ,और बाबा बोधी दास इंटर कॉलेज मैहरौड का पूरा ,छत्रपति शिवाजी इंटर कॉलेज बनहारा चाँदपट्टी , एमएसडी विद्यालय चालाकपुर, कुमुद सिंह महिला पीजी कॉलेज मसूरियापुर ,चंद्रभानु सिंह इंटर कॉलेज मसूरियापुर , प्राथमिक विद्यालय अजगरा मगर्बी, गंगा गौरी पीजी कॉलेज रामनगर बैजाबारी , के एन सिंह इंटर कॉलेज मसूरियापुर तथा सरदार वल्लभ पटेल इंटर कॉलेज उर्दिहा इसी कड़ी में बिलरियागंज ब्लॉक के सनशाइन महिला डिग्री कॉलेज जैगहाँ,आर एन पब्लिक स्कूल जैगहां , मणिदीप इंटर कॉलेज अकबरपुर वी एम पब्लिक स्कूल बिलरियागंज आलिया पब्लिक स्कूल बिलरियागंज आदि, विद्यालय के प्रांगण में झंडारोहण करके आजादी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया तथा विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक प्रोग्राम प्रस्तुत किया गया तो वहीं पर अध्यापकों और मुख्य अतिथियों द्वारा देश पर कुर्बान होने वाले अमर शहीदों के बारे में छात्र छात्राओं को और आम जनता को विस्तृत जानकारी दी गई।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम