November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

दीपावली का त्यौहार जीवन में नई ऊर्जा का संचार करता है-आरिफ हस्मी

भागलपुर /देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
बरहज तहसील क्षेत्र के भागलपुर में दीपोत्सव बड़े ही शान से मनाया गया। जिसकी मिशाल बने मुस्लिम समुदाय के दो परिवार।
आपको बता दे कि भागलपुर में बड़े ही धूम धाम,शान शौकत से मां लक्ष्मी जी की पूजा की गई, गांव में चारों तरफ लोगों द्वारा अपने घर को सजाया गया। लेकिन वहीं भागलपुर के मेंन गेट पर एक दीपक तक नहीं जला पटाखे की बहुत सी दुकान लगी थी, उन दुकानों में नाबालिक बच्चे पटाखे बेचते नज़र आए। पुलिस प्रशासन कुछ छोटे दुकानदारों के पटाखे छीन कर फेंक दिए। तो वहीं कुछ चाहतों की दुकान चलते रहे। बीना अनुमति के।जहां भागलपुर के गांव में चारों तरफ जगमग, जगमग दीप जल रहे थे। वही मुस्लिम समुदाय के आफताब चक्की वाले , विकाश (सिब्बू) पाण्डेय,आरिफ हाशमी पुत्र ताज हाशमी ने अपने घर और चौक पर दीप जलाकर दीपावली के इस पावन पर्व को मनाया। आरिफ ने कहा कि दीपावली का त्यौहार सभी के अंदर नई ऊर्जा और उमंग भर देता है। इस त्यौहार पर इन्होंने अपने घर को सैकड़ो दीपो से सजाया चौक को सजाया और सबको दीपावली की शुभकामनाएं दी।