Thursday, October 30, 2025
HomeUncategorizedराष्ट्रीयबड़े धूमधाम से मां नव दुर्गा की शक्ति के साथ भक्ति का...

बड़े धूमधाम से मां नव दुर्गा की शक्ति के साथ भक्ति का पर्व मनाया जा रहा है

बारडोली/गुजरात(राष्ट्र की परम्परा)
सुरत जिले के बारडोली नगर के पास आया धामडोद गांव में आईं लक्ष्मीविला सोसायटी में मां नव दुर्गा की कृपा शक्ति प्राप्त करके, कल्याण करने का उत्सव नवरात्रि महोत्सव श्रद्धा भाव से मनाया जा रहा है। सोसायटी में रहने वाले सभी भाविक भक्तो द्वारा जिसमें रंगबे रंगीन ईलेकट्रीक लाइट से सुशोभित मंडप बनाया गया है जिसमें सोसायटी के सभी लोग एकत्रित होकर सुबह शाम मां नव दुर्गा की आरती करते हैं। आरती के बाद प्रसाद बांटा जाता है और बाद में मां नवदुर्गा के गरबे गाते हैं ढोल-नगाड़े बजाकर भाविक भक्त गरबे खेलते हैं और गरबे खेलने के बाद देर रात को चाय पानी नाश्ता करवाया जाता सोसायटी के लोगों के द्वारा, गरबा खेलने वाले प्रत्येक दिन नये नये नाश्ते का आनंद उठाते हैं और मां नवदुर्गा के गुण गाते जाते हैं। यहा नव दिन में एक दिन वेशभूषा रखी जाती है जिसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं, सोसायटी के छोटे बड़े लोग और हिस्सा लेने वाले को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाता हैं। यह धार्मिक उत्सव है इसलिए यह उत्सव धार्मिकता पूर्वक मनाया जा रहा है इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है सोसायटी में रहने वाले धार्मिक लोगों के द्वारा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments