December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

श्रद्धा व आस्था के साथ संपन्न हुआ बाबा गोपी दास के पोखरे पर छठ पूजा का पर्व

आजमगढ़( राष्ट्र की परम्परा )
कप्तानगंज बाजार के अंतर्गत महाराजगंज रोड पर स्थित बाबा गोपी दास की कूटी वाले पोखरे पर आस्था के साथ छठ पूजा का पर्व संपन्न होगया। इस मौके पर छठव्रती महिलाओं ने
सूर्य भगवान को अर्घ्य देने के साथ ही चार दिन के छठ महापर्व का समापन करके अन्न और जल ग्रहण किया। स्नान और भोजन ग्रहण से प्रारंभ हुआ आस्था का महापर्व, छठ पूजा के चौथे दिन प्रातः काल उगते हुए सूर्य देवता को अर्घ्य देने के साथ ही समाप्त हो गया। कप्तानगंज बाजार के महाराजगंज रोड पर स्थित बाबा गोपी दास के पक्का पोखरा सहित अनेक घाटों पर व्रती महिलाओ द्वारा पूजन अर्चन किया गया।चौथा दिन यानी सप्तमी तिथि छठ महापर्व का अंतिम दिन होता है। इस दिन सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है और इसी के साथ छठ महापर्व का समापन हो जाता है।छठ महापर्व की शुरुआत स्नान तथा भोजन से प्रारंभ होती है। इसके बाद दूसरे दिन खरना, तीसरे दिन संध्या अर्घ्य और चौथे दिन को ऊषा अर्घ्य के नाम से जाना जाता है।
छठ का पर्व बिहार, झारखंड समेत लगभग पुरे भारत में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। महिलाओं द्वारा छठ का व्रत संतान की लंबी उम्र और उनके खुशहाल जीवन के लिए रखा जाता है।
मान्यता है कि इस चार दिन के पर्व छठ पूजा का समापन उषा अर्घ्य के साथ होता है। इस दिन उगते सूर्य को गो माता के दूध से अर्घ्य देने के बाद छठ के व्रत का पारण किया जाता है।इस दिन व्रत रखने वाले लोग सूर्योदय से पहले , पोखरा तलाब और नदी के घाट पर पहुंचकर उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देते हैं। इसके बाद सूर्य देव और छठ माता से संतान के सुखी जीवन और परिवार की सुख-शांति और सभी कष्टों को दूर करने की कामना करते हैं।वही विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी
ग्राम प्रधान कप्तानगंज शिव शंकर उर्फ बबलू गुप्ता द्वारा बाबा गोपी दास पोखरा पर स्थित घाटों के चारों तरफ लाइट और साफ सफाई था ध्वनि प्रसारण द्वारा खोया पाया कैंप लगा कर दर्शनार्थियों और श्रद्धालुओं सेवा की जारही थी, पूरे मेले वासियों के लिए प्रधान की तरफ से फ्री में टी स्टाल लगवा गया था जहां से लोग लेमन टी और मिल्क टी का भरपूर आनंद लेरहे थे और विजय साउंड सर्विस द्वारा साउंड की उत्तम व्यवस्था की गई थी। जिसके माध्यम से मेला व्यवस्था और खोए हुए लोगों के बारे में रोशन लाल पत्रकार द्वारा सूचना प्रसारण की जारही थी ।
और इस मौके पर बाबा गोपी दास की मंदिर के सहयोग से अर्ध के लिए निशुल्क दूध वितरण की व्यवस्था की गई थी, जिसका दर्शनार्थियों र्और श्रद्धालुओं ने भरपूर लाभ उठाया।छठ पूजा के पावन पर्व पर थाना अध्यक्ष कप्तानगंज विजय प्रकाश मौर्य द्वारा अपने हमराहियों के साथ मेले के अंदर कदम कदम पर अपनी निगाहें गड़ाए हुए थे। जिसमें पुरुष व महिला पुलिस कांस्टेबल अपनी ड्यूटी को भर पूर अंजाम दे रहे थे।