December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

कांग्रेस पार्टी द्वारा 20 मई को होगा सम्मान समारोह का आयोजन

प्रतापगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
जिले के नगर पंचायत लालगंज में कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष पद की उम्मीदवार अनीता के ऐतिहासिक जीत के उपलक्ष में कांग्रेस पार्टी द्वारा 20 मई को पार्टी कार्यालय पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है, यह जानकारी देते हुए पार्टी के नेताओं ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में लालगंज की समस्त जनता आमंत्रित है। कांग्रेस की इस ऐतिहासिक जीत पर लालगंज का ऐतिहासिक विकास भी होगा इसलिए इस कार्यक्रम में सभी लोगों का आना अनिवार्य है, ताकि लोग अपने विचारों और समस्याओं को रख सके जिस पर विचार करके आने वाले दिनों में लालगंज का ऐतिहासिक विकास किया जा सके। इसके अलावा उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा
कि सम्मानित जनता से सादर अनुरोध है कि
सांसद, राज्यसभा प्रमोद तिवारी एवं विधायक, रामपुर खास आराधना मिश्रा ‘मोना’ के नेतृत्व में लालगंज नगर पंचायत में अध्यक्ष पद की ऐतिहासिक जीत पर नगरवासियों, कार्यकर्ताओं एवं प्रशंसकों के प्रति धन्यवाद व आभार तथा काँग्रेस की नवनिर्वाचित अध्यक्ष – नगर पंचायत लालगंज अनीता सन्तोष द्विवेदी एवं नवनिर्वाचित समस्त सभासदों का 20 मई 2023, दिन शनिवार को सायं 04:00 बजे लालगंज कैम्प कार्यालय पर सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। आप सभी जनमानस सपरिवार सादर आमंत्रित है। कार्यक्रम की सफलता में आप सभी की उपस्थिति आवश्यक है।