December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

रोड दुर्घटना में मृत के पिता ने कराया प्राथमिकी दर्ज

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) सलेमपुर तहसील के ग्राम पुरैनी पो०पुरैनी थाना खुखुंदू जिला देवरिया के निवासी कृष्ण कुमार मिश्रा पुत्र श्री विश्वनाथ मिश्रा के पुत्र प्रकाश मिश्र उम्र 30 वर्ष की रोड दुर्घटना में दिनांक 28.10.2022 को मृत्यु हो गई थी मृतक प्रकाश मिश्र के पिता की तहरीर पर आज सलेमपुर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है बताते चले की प्रकाश मिश्र दिनांक 28/11/2022 को छठ पूजा बाजार कर सलेमपुर से मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था कि रात करीब सवा नौ बजे सलेमपुर देवरिया मार्ग पर विगही के सामने अपने बाई तरफ के रोड पर थे कि मोटर साइकिल क्रमांक यू.पी. 52 बी.एम. 2070 के ड्राइवर ने बहुत तेज और लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उनके बेटे की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे उसे गंभीर और जानलेवा चोटें आईं। इलाज के लिए स्थानीय लोगों की मदद से उसे एंबुलेंस से सलेमपुर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे देवरिया रेफर कर दिया गया. देवरिया अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। इस हादसे को मौके पर मौजूद मुकेश तिवारी पुत्र स्वर्गीय गुलाब तिवारी गांव सुकरौली व पंकज यादव पुत्र कोयल यादव गांव दानवपुर देवरिया आदि ने देखा. हादसे में मेरे बेटे की असमय मौत के बाद मेरे पूरे परिवार को गहरा सदमें में था पुत्र के अंतिम संस्कार होने के बाद घटना की रिपोर्ट मृतक प्रकाश मिश्र के पिता आज दर्ज कराया ।