
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । जिले में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान रविवार को दो समुदाय के बीच विवाद हो गया था जिसमें रामगोपाल मिश्रा को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिस मामले में मृतक रामगोपाल मिश्रा का परिवार मंगलवार को भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह के साथ लखनऊ पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात कर और मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार के लोगों से वार्ता कर दंगाइयों पर कार्रवाई के साथ अन्य सहयोग की वार्ता किया । रामगढ़ थाना क्षेत्र के रेहुआ मंसूर गांव निवासी राम गोपाल मिश्रा उर्म लगभग 22 की रविवार को दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान महाराजगंज में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी इससे नाराज परिवार के लोगों ने मुख्यमंत्री को गांव में बुलाने की मांग को लेकर लाश के साथ तहसील मुख्यालय महसी पहुंच गये थे।भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह ने मुख्यमंत्री से वार्ता कर लोगों को समझाकर घर भेजा दिया था मुख्यमंत्री के निर्देश पर मंगलवार को भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह मृतक राम गोपाल मिश्रा के पिता, मां और पत्नी को लेकर लखनऊ पहुंचे जहां मृतक राम गोपाल मिश्रा के पिता ने बेटे के प्रति मुख्यमंत्री से हाथ जोड़कर न्याय की गुहार लगाई है। मुख्यमंत्री ने सभी को ढांढस बंधाते हुए कहा कि किसी भी हालत में दोषी बक्शे नहीं जाएंगे और उचित कार्रवाई की जायेगी इसके अलावा पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया, इस दौरान विधायक सुरेश्वर सिंह ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रमाकर पांडेय, जिला भाजपा प्रतिनिधि अखंड प्रताप सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।
More Stories
मोहर्रम को लेकर थाना प्रभारी ने की पुलिस टीम के साथ बैठक, शांति व्यवस्था बनाए रखने के दिए सख्त निर्देश
नहर में डूबे व्यक्ति का शव बरामद पुलिस ने कि शिनाख्त
डॉ० विवेक कुमार चौबे के बाबा के निधन पर आयुष चिकित्सा समुदाय ने जताया शोक