जैतीपुर/शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)
बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।शुभारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर वीर विक्रम सिंह प्रिंस नें रिले दौड़ को हरी झंडी दिखाकर किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को खेल के महत्व के बारे में बताया।
खंड शिक्षा अधिकारी अश्विनी कुमार सिंह ने सभी शिक्षकों से विद्यालय में खेल को महत्व देने की अपील की।प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष भुवनेश गुप्ता ने शिक्षक एवं विद्यार्थियों की मेहनत को सराहते हुए पिछली जिला स्तरीय एवं मंडल स्तरीय प्रतियोगिताओं में ब्लॉक के, ऐतिहासिक प्रदर्शन को याद दिलाते हुए अपने ही रिकॉर्ड को आगामी प्रतियोगिताओं में तोड़ने की अपील की। जूनियर संघ के अध्यक्ष हरवीर सिंह सभी अध्यापकों से उत्कृष्ट प्रदर्शन में सहयोग करने को कहा। प्रतियोगिता के अंत में विजेता छात्र-छात्राओं को क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर वीर विक्रम सिंह प्रिंस, खंड शिक्षा अधिकारी अश्विनी कुमार ने पुरस्कृत कर शील्ड एवं प्रमाण पत्र सौंपा। पुरस्कार पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
प्रतियोगिता कार्यक्रम में हरवीर सिंह, भुवनेश गुप्ता, सुरजीत सक्सेना, राकेश कुमार सिंह, हृदेश कुमार सिंह, प्रमोद शर्मा, नरेंद्र जायसवाल, पर्वत राम खेल रेफरी, राधेश्याम शर्मा, सुनील यादव, शशांक गुप्ता, विश्वनाथ प्रताप सिंह, रामौतार यादव, पंकज पाठक, ब्रजेश राकेश सहित क्रीड़ा संपन्न कराने में, तरन्नुम मलिक, रेनू, सुरेश, आशीष, अभिषेक, रोहित, तुलसी राम, अनिल, रमेश, आदित्य, उमेश आदि शिक्षकों का सहयोग रहा।
प्रतियोगिता में शिरकत किये प्रतिभागियों मे
प्राथमिक वर्ग बालक वर्ग
50 मीटर दौड़
प्रथम मनदीप द्वितीय अमन तृतीय अमर
100 मीटर दौड़
प्रथम मंदीप
द्वितीय प्रांजल
तृतीय नवाजिश
200 मीटर दौड़
प्रथम मंदीप
द्वितीय अमन
तृतीय प्रांजल
प्राथमिक बालिका वर्ग
50 मीटर दौड़
प्रथम कामिनी
द्वितीय किमती
तृतीय मुस्कान
100 मीटर दौड़
प्रथम कामिनी
द्वितीय प्रियांशी
तृतीय शिखा
200 मीटर दौड़
प्रथम रूबी
द्वितीय दिव्यांशी
तृतीय शिखा
प्राथमिक स्तर लंबी कूद प्रथम अमर
द्वितीय नेमचंद
तृतीय अमन
बालिका वर्ग लंबी कूद
प्रथम मुस्कान
द्वितीय मानवी
तृतीय अपराजिता
उच्च प्राथमिक बालक वर्ग लंबी कूद
प्रथम अजय
द्वितीय गुरुवेंद्र
तृतीय अमरेंद्र
उच्च प्राथमिक बालिका वर्ग लंबी कूद
प्रथम हर्षिका
द्वितीय सोनी
तृतीय अनु
उच्च प्राथमिक स्तर बालक वर्ग
100 मीटर दौड़
प्रथम अजय
द्वितीय विकास
तृतीय पवन
200 मीटर दौड़
प्रथम मोहित
द्वितीय विपिन
तृतीय विकास कुमार
उच्च प्राथमिक स्तर बालक वर्ग 400 मीटर दौड़
प्रथम प्रियांशु
द्वितीय विकास
तृतीय सोमेंद्र
उच्च प्राथमिक स्तर बालक वर्ग चक्का फेंक
प्रथम विकास
द्वितीय सोनू
तृतीय कार्तिक
उच्च प्राथमिक स्तर गोला फेंक बालक वर्ग
प्रथम विकास
द्वितीय मोहित
तृतीय गुरवेंद्र
उच्च प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़
प्रथम अनु
द्वितीय सोनी
तृतीय रागिनी एवं स्वाति
200 मीटर दौड़
प्रथम सोनी
द्वितीय ज्योति तृतीय सोनम
उच्च प्राथमिक स्तर 400 मीटर दौड़ बालिका वर्ग
प्रथम अनु
द्वितीय शिवानी
तृतीय मंजू
उच्च प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग खो खो विजेता
उच्च प्राथमिक विद्यालय शंकर पितरहाई
उपविजेता उच्च प्राथमिक विद्यालय खेड़ा रठ, रहा।
More Stories
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जयंती पर किसान सम्मान दिवस आयोजित
खेल स्वस्थ रखने के साथ मानसिक स्फूर्ति भी देता है- पुष्पा चतुर्वेदी
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन