
प्रदेश सरकार युवाओं को हाईटेक बनाना चाहती है —बजरंग बहादुर सिंह
369 छात्र-छात्राएं स्मार्टफोन से लाभान्वित
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)।स्थानीय आलमाइटी पी०जी० कालेज बृजमनगंज में रविवार को स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह एवं विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जायसवाल ने 369 छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि बजरंग बहादुर सिंह ने कहा कि आलमाइटी संस्थान ने इस क्षेत्र में शिक्षा को एक नई दिशा प्रदान की है। लक्ष्य के प्रति समर्पण से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है।सरकार प्रदेश के युवाओं को हाइटेक बनाना चाहती है।छात्र-छात्राओं को डिजिटल शिक्षा से जोड़ने के लिए स्मार्ट फोन एक जरूरी माध्यम है। स्मार्ट फोन का उपयोग करके छात्र अपना भविष्य उज्ज्वल बना सकते हैं। महाविद्यालय के प्रबंधक महमूद आलम ने कहा कि आज के तकनीकी युग में सूचनाओं का संकलन तथा आदान- प्रदान स्मार्ट फोन से आसान हो गया है। उन्होंने कहा कि उपस्थित छात्र-छात्राएं स्मार्ट फोन का उपयोग ज्ञानार्जन तथा तकनीकी दक्षता प्राप्त करने में करें। विशिष्ट अतिथि राकेश जायसवाल ने कहा कि इस संस्थान के बच्चों में भरपूर प्रतिभा है। स्मार्ट फोन का सकारात्मक दिशा में प्रयोग कर वे आसमान की बुलन्दियों को प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम का आरम्भ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलन तथा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यर्पण से हुआ।
इस दौरान महाविद्यालय के उप प्रबंधक मकसूद अहमद,प्राचार्य डॉ महेश भारती,मुख्य नियन्ता अनवर अली,महताब आलम, अम्बरीष चौहान,आलमाइटी इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य सुनील कुमार,ईश्वर चंद चैरसिया,मोहम्मद फारूक सिद्दीकी,शबी अहमद,अंगद प्रसाद, मोहम्मद अशफाक सिद्दीकी,प्रेमशंकर चौहान सहित तमाम लोग उपस्थित रहें।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस