✍️ डॉ. कर्नल आदि शंकर मिश्र ‘आदित्य’
हे गौरी शंकर अर्धांगिनी,
यथा त्वं शंकर प्रिया,
तथा माम कुरु कल्याणी,
कांत कांतम सुदुर्लभम ॥
शिव के प्रति पार्वती का प्रेम,
भूल नहीं, भक्ति की ज्योति है।
शिव प्रेमी को पागल कहना,
श्रद्धा पर आघात जैसी होती है।
शिव स्वयं शिवा के अद्भुत प्रेमी,
अर्धनारीश्वर रूप में एकाकार हुए।
शिवा शिव के बिना अधूरे,
दोनों एक-दूसरे में संपूर्ण हुए।
पार्वती के मन में बस शिव ही,
अन्य कोई विचार नहीं ठहरता।
शिवा का हठ, शिव का समर्पण,
दोनों का प्रेम अमर रहता।
दसानन की शिवभक्ति याद करो,
सिर काट कर भी अर्पण किया।
भक्ति थी, हठ भी था शायद,
पर उद्देश्य था शिव का सान्निध्य लिया।
शिव की महिमा शिव ही जाने,
कोई अन्य नहीं पहचान सके।
देवों के देव, अनंत, अनादि,
जिन्हें केवल हृदय से मान सके।
आदित्य अर्चना करे सब शिव से,
हर मन को पार्वती सी अर्धांगिनी मिले।
हर नारी को शिव समान वर मिले,
शिव-शिवा सा दिव्य प्रेम जग में खिले।
सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। नगर क्षेत्र में बढ़ते जाम और सड़क पर फैल रहे अतिक्रमण…
गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार तथा कुलपति प्रो. पूनम…
सरदार वल्लभभाई पटेल के राष्ट्र के प्रति योगदान से नागरिकों व विशेषकर युवाओं में जागरुकता…
बलिया(राष्ट्र की परम्परा)l ऐतिहासिक ददरी मेला 2025 के अंतर्गत गुरुवार को महिला एवं पुरुष कबड्डी…
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद, संत कबीर नगर के…
पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)बिहार की राजनीति एक बार फिर निर्णायक मोड़ पर है। राज्य…