December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

1051 दीपदान से पूरा पंडाल जगमगा उठा

मुख्य आकर्षण का केंद्र रहीं महिलाओं द्वारा बनाई गई मनमोहक रंगोली

मुंगरा बादशाहपुर / जौनपुर (राष्ट्र की परम्परा)
स्थानीय क्षेत्र के मोहल्ला अंजही में स्थित श्री हरीओम दुर्गा पूजासमिति पंडाल में शारदीय नवरात्रि के आठवें दिन सोमवार को माँ दुर्गा के अष्टम स्वरूप महागौरी की पूजा हुई। इस अवसर पर श्री हरीओम दुर्गा पूजासमिति के तत्वाधान में मोहल्ला अंजही में स्थापित दुर्गा पंडाल में नवरात्रि के आठवें दिन माँ शेरावाली के दर्शन करने के लिए भक्तों की जन सैलाब उमड़ पड़ा, पंडाल में आरती लेने के लिएभारी संख्या में श्रद्धालु भीड़ देखा गया तथा पूरे पंडाल की आकर्षक सजावट भी की गयी थी। इसके बाद दीपदान का कार्यक्रम आरंभ हुआ जिसमें मोहल्ले की महिलाएं एवं बच्चियां ने सहभागिता दिखाई 1051 दीपदान व रंगोली भव्य सजावट पंडाल एक आकर्षण का केन्द्र बना आरती बहुत ही शांतिपूर्ण सौहार्द के साथ की गई। 1051 दीपदान से पूरा पंडाल जगमगा उठा तथा दर्शन के लिए निकले श्रद्धालुओं ने इस अद्भुत दृश्य को अपने कैमरे में कैद किया है इस पंडाल में दुर्गा पूजा समिति की कमेटी के कार्यकर्ताओं एवं श्रद्धालुओं द्वारा भव्य सजावट किया गया मोहल्ले वासी एवं भक्तगण पंडाल में नौ दिन तक लगातार उपस्थित रहते है l