पीड़ित के खाते में सम्पूर्ण धनराशि को कराया गया वापस - राष्ट्र की परम्परा
August 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पीड़ित के खाते में सम्पूर्ण धनराशि को कराया गया वापस

बाराबंकी (राष्ट्र की परम्परा)
शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त, जिसमें आवेदक अभिषेक कुमार मिश्र निवासी जायसवाल लोहा भंडार नियर सतरिख नाका चौराहा वर्मा कोठी थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी ने बताया कि, उनके साथ साइबर अपराधियों के द्वारा क्रेडिट कार्ड के माध्यम से धोखाधड़ी कर 84146 रूपये निकाल लिये गये।
संदर्भित प्रकरण में प्रभारी साइबर थाना, बाराबंकी द्वारा साइबर तकनीक का प्रयोग कर संबंधित मर्चेंट से पत्राचार कर आवेदक की सम्पूर्ण राशि को आवेदक के बैंक खाते में वापस कराया गया।