April 19, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

लकड़ी व्यापारियों के अतिक्रमण से सड़क पर खतरा, ग्रामीणों ने उठाई आवाज

सादुल्लानगर/बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)।सादुल्लानगर-गैडास बुजुर्ग मार्ग पर इन दिनों यातायात व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ चुकी है। धर्म कांटे के पास लकड़ी व्यापारियों द्वारा किए गए अतिक्रमण के कारण आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। ग्रामीण इलाकों से लाई गई लकड़ी को व्यापारी सड़क किनारे पटरियों पर जमा कर रहे हैं। पक्की सड़क से सटाकर लकड़ी के बड़े-बड़े बोटे रखे जा रहे हैं, जिससे सड़क की चौड़ाई कम हो गई है। इसके अलावा दिनभर भारी वाहनों की आवाजाही और लोडिंग-अनलोडिंग के चलते अन्य वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय निवासियों सियाराम,मंगरे,सुकई, नंद किशोर, राधेश्याम,झिंकू, वेद प्रकाश, कमर, नसीम, गिरिशेंद्र श्रीवास्तव और माजिद बेग ने इस अवैध अतिक्रमण पर नाराजगी जताई है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द कार्रवाई करते हुए सड़क को अतिक्रमण मुक्त किया जाए, ताकि आम लोगों को राहत मिल सके और सड़क हादसों की संभावना कम हो। उपजिलाधिकारी उतरौला राजेंद्र प्रसाद ने बताया जाँच कर अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा।