Sunday, December 21, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजड़ से खोखले बिजली के खम्बो को सूचना देने के बाद भी...

जड़ से खोखले बिजली के खम्बो को सूचना देने के बाद भी ठीक नहीं किया गया

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। नगरपालिका के वार्डो मे दर्जनों लोहे के विद्युत पोल जड़ से खराब होकर तार के सहारे लटक रहे हैं जिससे कभी बड़ा हादसा हो सकता है। इन जर्जर तारों व खराब हो चुके विद्युत के खम्बो की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा विभाग के अधिकारियों को कई बार दिया गया।

विभाग के अधिकारी कभी भी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं। नगर के पटेल नगर, पुराना बरहज, केवटलिया, सहित कई वार्डो में दर्जनों विद्युत पोल जड़ से खराब हो चुके हैं, कई खम्भे तो नीचे से टूट कर दीवालों के सहारे लटके हुए हैं जिससे कभी भी कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है।

नगर निवासी श्रवण, चंदन, जीतू , भोला, राकेश, करन,अनूप सहित कई वार्डो के सदस्य गणो द्वारा भी शिकायत कर विभाग से बिजली के खम्बो को ठीक करने की मांग की गयी है लेकिन विभागीय अधिकारी मूकदर्शक बन दुर्घटना का इंतजार कर रहे है। इस संबंध में अधिशासी अभियंता अरविंद सिंह गौतम से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments