Tuesday, September 16, 2025
HomeUncategorizedधूमधाम से मनाया जा रहा मां दुर्गा मंदिर सहादतपुरा मऊ का अठारहवां...

धूमधाम से मनाया जा रहा मां दुर्गा मंदिर सहादतपुरा मऊ का अठारहवां वार्षिकोत्सव

श्री हनुमत कृपा सेवा समिति मऊ द्वारा आयोजित किया गया श्री सुंदर कांड का संगीतमय पाठ

मऊ ( राष्ट्र की परम्परा )मां दुर्गा मंदिर सहादतपुरा का 18वा वार्षिकोत्सव धूम धाम से मनाया जा रहा है। इसी क्रम में विगत कई दिनों से शतचंडी महायज्ञ अनवरत रूप से चल रहा है ।स्थापना समारोह के अंतर्गत श्री सुंदर काण्ड का संगीतमय पाठ श्री हनुमत कृपा सेवा समिति द्वारा आयोजित किया गया। समिति के प्रमुख श्री चंद्र शेखर अग्रवाल द्वारा श्री हनुमान जी महाराज के महा मंत्र का जाप किया गया तथा मनोज तिवारी रवि प्रकाश बरनवाल डॉक्टर रामगोपाल गुप्ता तथा राजेंद्र लाला ने विभिन्न स्वरों में मनमोहक ढंग से पाठ किया। अंत में मां दुर्गा मंदिर समिति के बबलू राय आनंद गुप्ता राजू बरनवाल राजेश मद्धेशिया गुड्डू मद्धेशिया आदि ने सभी को अंगवस्त्रम पहना कर स्वागत किया ।

समिति के आनंद गुप्ता ने बताया कि आगामी 2 मार्च को यज्ञ के समापन के पश्चात मां का दिव्य श्रृंगार और महा आरती तथा भंडारा आयोजित किया जाएगा। 2 मार्च की शाम को लखनऊ ,गोरखपुर और स्थानीय कलाकारों द्वारा सजीव झांकी सजाई जाएगी। उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय के कर कमलों से किया जाएगा।समिति ने समग्र समाज से सपरिवार सभी कार्यक्रमों में सम्मिलित होने की प्रार्थना किया है ।इस अवसर पर मुख्य रूप से अरूण वर्मा कन्हैया जायसवाल राम हरख गुप्ता प्रिंस गुप्ता कैलाश चंद जायसवाल सत्यजीत राय धनंजय वर्मा अशोक यादव संजय सर्राफ मोती लाल राघवेंद्र सिंह समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments