
जनपद के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में ड्राई राशन वितरण का कार्य हुआ प्रारम्भ
दूरस्थ ग्राम भरथापुर में डीपीओ अपनी देख-रेख में कराएंगे वितरण!दीपावली से पूर्व बाढ़ प्रभावित लक्षित वर्ग को मिलेगी सौगात
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) आयोजित जिला पोषण समिति की बैठक के दौरान जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र द्वारा बाल विकास विभाग को निर्देश दिये गये थे कि आगामी 03 दिवस के अन्दर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में अभियान संचालित कर शत-प्रतिशत ड्राई राशन वितरण कराना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान डीएम डॉ. चन्द्र द्वारा दिये गये निर्देशों का असर यह रहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर अभियान संचालित कर गर्भवती व धात्री महिलाओं एवं बच्चों को ग्राम प्रधानों की मौजूदगी में दाल, तेल, दलिया इत्यादि ड्राई राशन का वितरण किया जा रहा है। डीएम डॉ. चन्द्र द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी राज कपूर को निर्देश दिया गया है कि वितरण कार्य का सघन पर्यवेक्षण करते रहे तथा रविवार को जिले के दूरस्थ ग्राम भरथापुर में जाकर अपनी देख-रेख में ड्राई राशन का वितरण सुनिश्चित कराएं।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस