ग्राम पंचायत बरवाराजापाकड़ निवासी राजपति कुशवाहा ने दी थी तहरीर
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)। बिहार निवासी ट्रक चालक तुर्कपट्टी थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत बरवा राजापाकड़ निवासी ट्रक मालिक के दरवाजे से ट्रक लेकर गया तो वापस नहीं लौटा। कई दिन बाद ट्रक मालिक ने खोज खबर ली तो उसे गाली व जान से मारने की धमकी दी। ट्रक स्वामी ने तहरीर दी तो पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है। ग्राम पंचायत बरवा राजापाकड़ के सपही बरवा टोला निवासी राजपति कुशवाहा ने पुलिस को सौंपे तहरीर में लिखा है कि उनका ट्रक संख्या यूपी 57 टी 4482 का चालक मोहन चौरसिया पुत्र हरिहर निवासी ग्राम रुदलपुर (रुचि टोला) थाना कटेया जनपद गोपालगंज (बिहार) है। चालक 7 नवंबर 2024 को बरवा राजापाकड़ से बगास लादने के लिए ट्रक लेकर सेवरही चीनी मिल गया। शाम तक उसका अता पता नहीं चला तो फोन किया। लेकिन चालक से संपर्क नहीं हो सका। कई दिन तक पता न चलने पर पीड़ित स्वामी चालक के बिहार स्थित घर गया जहां गाड़ी तो नहीं मिली लेकिन वहां मौजूद एक व्यक्ति ने गाली व जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने कार्यवाही की गुहार लगाई थी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शीघ्र ही चालक व ट्रक बरामद कर मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
More Stories
युवक की गोली लगने से मौत, तीन हिरासत में
शिक्षक नेता के अनुज नन्हे मिश्र का निधन, अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब
भूतपूर्व सैनिकों व आश्रितों की समस्याओं के निराकरण हेतु कार्यक्रम