Wednesday, October 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशहार्वेस्टर पलटने से चालक की मौके पर मौत सहयोगी जिला अस्पताल रेफर

हार्वेस्टर पलटने से चालक की मौके पर मौत सहयोगी जिला अस्पताल रेफर


बलिया( राष्ट्र की परम्परा)
सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के नवरतनपुर लीलकर मार्ग पर नरहनी गांव के पास शनिवार को हार्वेस्टर पलटने से चालक और सहचालक दोनों हार्वेस्टर के नीचे दब गए। आस-पास के लोगों ने जेसीबी की मदद से दोनों को बाहर निकलवाकर सीएचसी सिकन्दरपुर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया। वहीं, दूसरे की स्थिति गम्भीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया।नरहनी गांव में धान की कटाई करने के लिए बिहार राज्य के बक्सर से आई हार्वेस्टर मशीन जा रही थी। गांव के उत्तर तरफ टीएस बंधे से जैसे ही चालक ने मशीन को खेत में उतारने का प्रयास किया, हार्वेस्टर असंतुलित होकर चारो खाने चित्त हो गई। जिसके नीचे बिहार राज्य के पूर्णिया जिला अंतर्गत मोहनिया नबटोलिया निवासी 26 वर्षीय चालक बिट्टू शर्मा व सहचालक 28 वर्षीय दिलीप कुमार यादव हार्वेस्टर के नीचे दब गए। हार्वेस्टर पलटने की आवाज सुन मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों होली स्पेक्टर योगेश यादव ने दोनों घायलों को एक घण्टे बाद जेसीबी की मदद से बाहर निकलवाया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर पहुंचाया। चिकित्सकों ने जांचोपरांत बिट्टू शर्मा को मृत घोषित कर दिया। जबकि गम्भीर रूप से घायल दिलीप को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। उधर घटना की जानकारी होने पर हॉस्पिटल पहुंची चौकी प्रभारी सिकंदरपुर ज्ञानचंद शुक्ला ने मृतक के शव को अन्त्य परीक्षण के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने ग्राम प्रधान से तहरीर लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments