मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा)
कुर्ला एल विभाग महानगरपालिका वार्ड क्र.170 के एनसीपी के पूर्व पार्षद अब्दुल रशीद मलिक (कप्तान मलिक) ,के अथक प्रयत्नो से कुर्ला वार्ड क्र.167 रामबच्चन चाल बी/ब्लॉक सिद्दीकीया मस्जिद के पास ड्रेनेज लाईन की साफ -सफाई करवाई गयी।
क्योकी स्थानिक एनसीपी वार्ड अध्यक्ष नासिर सैय्यद को स्थानिक रहिवासी मंसूर भाई द्वारा शिकायत मिली थी, तो उन्होने उस समस्याओं के बारे में जानकारी कप्तान मलिक को दी और कार्यकर्ता ने पूर्व पार्षद कप्तान मलिक को प्रभाग 167 के वार्डवासियों के मुसीबत से अवगत कराया की, प्रभाग -167 सिद्दीकीया मस्जिद के बगल मे ड्रेनेज लाईन का नाला है जिसमें काफी समय से साफ -सफाई न होने के कारण गंदगी बजबजा रही है और गंदा पानी रोड के बाहर बह रहा है, जिससे जुम्मा के दिन नमाजीयो को बहुत तकलीफ उठानी पड रही है अगर ड्रेनेज लाईन की सफाई हो जायेगी तो उससे होने वाली परेशानियों से लोगों को निजात मिल जाएगी ।
स्थानिक कार्यकर्ता की इस मांग से पूर्व पार्षद द्वारा एल विभाग महानगर पालिका में इसकी जानकारी देते हुए, उसमें तत्काल सफाई के लिए कार्य करवाए जाने की मांग रखी। जिसको महानगर पालिका के सफाई कर्मचारियो ने तुरंत साफ सफाई करवाई ।
मलिक ने कहा कि प्रभाग -167 के वार्डवासियों को किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं होने दी जाएगी।
More Stories
उत्तर भारतीयों को विकल्प के रूप में चांदीवली को मिल गए है – युवा नेता पवन पाठक
कुर्ला विधानसभा 174 (अजा)मे मंगेश कुडालकर को मिल रहा मुसलमानों का भारी समर्थन,
कुर्ला एल वार्ड के भ्रष्ट अधिकारियों की जेब भरो और जमकर करो अवैध निर्माण