
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)! विकासखंड पयागपुर अंतर्गत खुटेहना कस्बे के पानी निकास के लिए बनाया गया आर,सी,सी नाला अपने उद्देश्यों पर खरा नहीं उतरा! लाखों की लागत से बना नाला पटकर समाप्त हो चुका है!
जिससे सरकार का लाखों रुपए पर पानी गिर गया है!
लगभग 4 वर्ष पूर्व खुटेहना कस्बे के पानी निकास के उद्देश्य से मार्ग के किनारे लोक निर्माण विभाग की तरफ से आरसीसी नाला का निर्माण कराया गया था जो आधा अधूरा बनाने के बाद नाले के कार्य को ईति श्री कर दिया गया! जिसका परिणाम यह निकला कि कस्बे मे बनाया गया नाला जमीन के बराबर होकर पट चुके हैं !लेकिन कार्यदाई संस्था लौट कर इस नाले की तरफ ध्यान नहीं दिया! वहीं सरकार का लाखों रुपए मिट्टी में धस गया वही दूसरी सरकार के मंसूबों पर पानी फिर गया है !और कस्बे के पानी निकास की व्यवस्था पर ग्रहण लग चुका है! जबकि खुटेहना से हुजूरपुर मार्ग तथा गिलौला मार्ग के दोनों पटरियो के किनारे 4 वर्ष पूर्व आरसीसी नाला का निर्माण कराया गया था लेकिन देख-रेख के अभाव में बने नाले गायब हो गए! सवर्ण आर्मी के जिला संयोजक सत्य प्रकाश अवस्थी, आईटी सेल प्रभारी अमन तिवारी जिला उपाध्यक्ष अमरिश तिवारी, राहुल मिश्रा, जिला सचिव आलोक सिंह आदि समाजसेवियों ने पटे नाले की सफाई कराई जाने की मांग जिला अधिकारी बहराइच से की है!
More Stories
विवाहिता ने की दहेज उत्पीड़न व भ्रूण हत्या की शिकायत
पुरानी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट, कई घायल
ना जोगीरा, ना चौताल गुम हो रही परम्पराएं, आवश्यकता है इनके संरक्षण की