
अखिलेश बोले राम मन्दिर पर नही बीजेपी पर लगेगा ताला
बीजेपी को जनता से खतरा
बहराइच(राष्ट्र की परम्परा) समाजवादी पार्टी के मुखिया पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बहराइच गेंदघर में एक जनसभा को संबोधित किया l समाजवादी पार्टी के मुखिया का पूर्व मंत्री यासर शाह, जिलाध्यक्ष राम हर्ष यादव,अब्दुल मन्नान,ने जोरदार स्वागत किया l पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बहराइच लोकसभा 56 सांसद प्रत्याशी रमेश चंद्र गौतम व इडिया गठबंधन के समर्थन में वोट करने को कहा l बहराइच कैसरगंज गोंडा तीनों प्रत्याशियो के पक्ष वोट कर ज्यादा से ज्यादा सांसदों को लोकसभा भेजे जिससे इडिया गठबंधन की सरकार बन सके l पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश बोले अबकी बार गठबंधन सरकार l गठबंधन सरकार बनने पर महिलाओं के खाते में एक लाख रुपए प्रति वर्ष दिया जायेगा l पूर्व मंत्री यासर शाह ने कहा चाहे जान चली जाए बहराइच की सीट जीत कर देगे l बहराइच में जैसे अखिलेश यादव का आगमन हुआ कार्यकर्तो ने जय जय जय अखिलेश के नारे लगाने लगे l भारी भीड़ देख कर अखिलेश यादव ने भाजपा की मोदी सरकार पर जम कर निशाना साधा बोला भाजपा झूठी सरकार है l वैक्सीन पर बोलते हुए कहा कि वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों से करोड़ों रुपए ले लिया l वैक्सीन से कितनो कि जान जा चुकी है अग्निवीर नीति को खत्म कर दिया यही सही समय है आने वाली तारीखों में अपना वोट देकर समाजवादी पार्टी प्रत्याशी के को लोकसभा भेजे l मंडल की सारी सीटों को जिताकर भेज कैसरगंज लोकसभा से भगत राम मिश्रा व गोंडा लोकसभा से श्रेया वर्मा को भारी मतों से विजयी बनाए l पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी को जनता से खतरा है l दूसरे सवाल का जवाब देते हुए बोले कि समाजवादियों का बहुत बड़ा परिवार है भाजपा का कोई परिवार नही है l पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंच से भाषण देते हुए बैगर नाम लिए कहा कि ये बोलते हैं डबल इंजन की सरकार है खटरा इंजन दिखाई नही दे रहा l मंच का संचालन समाजवादी पार्टी के जफर उल्ला खान (बंटी) ने किया l कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष राम हर्ष यादव,कोषाध्यक्ष अब्दुल मन्नान, मटेरा विधायक मारिया शाह, कैसरगंज विधायक आनंद यादव,पूर्व विधायक राम तेज यादव,मुकेश श्रीवास्तव,के के ओझा,जूही सिंह, अब्दुल जिशान,मीडिया प्रभारी अर्जुन गुप्ता,योगेश प्रताप सिंह,की महिला अध्यक्ष मुन्नू देवी,सुमन शर्मा, निशी खान,कांग्रेस से कमला सोनी, पूर्व चैयरमैन तेज खा,समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता सारिक खा आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे l
More Stories
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट
ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी
प्रोफेसर की हरकत से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल!