मतदाता पुनरीक्षण, फॉर्मर रजिस्ट्री और पराली रोकथाम पर दिए स्पष्ट निर्देश
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। ग्राम पंचायत बजहां उर्फ अहिरौली में शनिवार को आयोजित ग्राम चौपाल में जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और विभिन्न विकास कार्यों की स्थिति का स्थलीय निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें बीएलओ घर–घर जाकर गणना प्रपत्र दे रहे हैं।ग्रामीणों ने शिकायत की कि कुछ घरों में मतदाताओं की संख्या के अनुसार प्रपत्र नहीं मिले। इस पर डीएम ने एसडीएम निचलौल को निर्देश दिया कि हर मतदाता तक गणना प्रपत्र पहुंचे, यह सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कृषि से संबंधित सभी योजनाओं का लाभ लेने के लिए फॉर्मर रजिस्ट्री अनिवार्य होगी।
उन्होंने अधिकारियों को फार्मर रजिस्ट्री से जुड़ी समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिए और ग्रामीणों से पंजीकरण कराने की अपील की। पराली जलाने को गंभीर मुद्दा बताते हुए कहा कि यह दंडनीय अपराध है और इसके लिए ₹50,000 तक जुर्माना लगाया जाता है। उन्होंने बताया कि पराली जलाने की घटनाओं की सैटेलाइट मॉनिटरिंग की जा रही है तथा खेतवार मैपिंग भी तैयार हो रही है।
चौपाल से पहले उन्होंने प्राथमिक विद्यालय परिसर में लगाए गए स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण किया, जहां लगभग 200 मरीजों का परीक्षण कर दवाएं दी गईं। उन्होंने बीएलओ सुनीता कुशवाहा, सुधा कुशवाहा और रीता देवी को गणना प्रपत्र वितरण व संग्रहण का कार्य प्रभावी ढंग से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, एआर कोऑपरेटिव, प्रोबेशन अधिकारी, खंड विकास अधिकारी मिठौरा, ग्राम विकास अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।
