देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोरक्ष प्रान्त के 62वें प्रान्त अधिवेशन में निकलने वाली शोभायात्रा आई. टी. आई. के प्रांगण से प्रारंभ होकर राघव नगर चौराहा होते हुए सुभाष चौक पर आकर समाप्त हुई। शोभायात्रा में प्रतिनिधियों का विभिन्न चौराहों पर विभिन्न संगठनों द्वारा स्वागत किया गया।
एबीवीपी गोरक्ष प्रान्त के 62 वें प्रान्त अधिवेशन के अंतर्गत आयोजित खुला अधिवेशन में मुख्य छः विषयों समान नागरिक संहिता पर प्रांत मंत्री सौरभ गौंड, लव जिहाद एक सुनियोजित षड्यंत्र पर प्रांत सहमंत्री हर्षवर्धन सिंह, प्रवेश परीक्षा और परिणाम में अनियमितता- छात्र हितों में बाधक पर प्रांत सहमंत्री मयंक राय, सशक्त नारी- समृध्द भारत पर राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य दीक्षा सिंह, स्वाधीनता संग्राम में जनजातीय समाज का योगदान पर केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य तान्या मिश्रा, भारत मे कृषि क्रांति की आवश्यकता पर हिमांशु पाठक ने भाषण के माध्यम से अपने विचार प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से एबीवीपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. पुनम सिंह, राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद की विशेष आमंत्रित सदस्य प्रो उमा श्रीवास्तव एबीवीपी पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम शाही, निवर्तमान प्रान्त संगठन मंत्री आनंद गौरव, प्रांत संगठन मंत्री हरदेव सहित प्रान्त अधिवेशन में आये समस्त शिक्षक व छात्र कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती