
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने यूपीएससी सिविल सेवा अंतिम परीक्षा 2024 का परिणाम घोषित कर दिया है। परिणाम upsc.gov.in पर जारी हो चुका है। इस परीक्षा में देवरिया के मेधावियों ने भी अपना परचम लहराया है ।
जिले के मेधावियों ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता हासिल कर जिले का मान बढ़ाया है । बैतालपुर बरारी निवासी दुर्गेश गुप्ता की बड़ी पुत्री जो कि शुरू से ही शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल स्थान हासिल करती रही और अपने घर से ही स्वतः शिक्षा ग्रहण कर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी घर से की ने संघ लोग सेवा आयोग में सफलता हासिल किया इनके इस सफलता से पूरे क्षेत्र और परिजनों में हर्ष है ।

वही गीता इंटरनेशनल स्कूल के संचालक ओ पी गुप्ता के छोटे भाई इंजिनियर संदीप गुप्ता का भी चयन हुआ । वही रजत राय पुत्र राजेश राय गौरा देवरिया निवासी का भी चयन लोक सेवा आयोग में हुआ । रुद्रपुर के खजुहा चौराहे पर किराना व्यवसाई रमेश तिवारी का भी चाय संघ लोक सेवा आयोग में हुआ इनको 554 वा रैंक प्राप्त हुआ है । तो रवि श्रीवास्तव निवासी ग्राम भटपुरवा थाना भालुवनी का भी चयन हुआ इनको 751 वा रैंक प्राप्त हुआ ।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम