Friday, December 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसंपूर्ण समाधान दिवस पर जिला अधिकारी ने सुनी फरियाद

संपूर्ण समाधान दिवस पर जिला अधिकारी ने सुनी फरियाद

जिला अधिकारी दिव्य मित्तल की लोक प्रियता सुन संपूर्ण समाधान दिवस पर तहसील कार्यालय में फरियादियों की लगी भारी भीड़ ।

भाटपार रानी/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) देवरिया जिले के भाटपार रानी तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन भाटपार रानी तहसील परिसर में 03 अगस्त शनिवार को तहसील दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया जहां जिले के तेज तर्रार डीएम के जनप्रियता का आलम यह रहा कि न्याय पाने को अब तक पूर्व जिलाधिकारी के कार्य काल में न्याय की गुहार लगा कर थक चुके फरियादियों की भारी भीड़ इस आयोजन में उमड़ पड़ी जो कि देवरिया जिले की नवागत तेज तर्रार जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के अलग ढंग से जनप्रियता हासिल करने के एक कीर्तिमान बनने जैसा एक अलग ही नजारा तहसील परिसर का देखने को मिला यहां न्याय की उम्मीद लिए आने वाले तमाम गरीबों शोषित वंचित लोगो के अंदर जो एक न्याय की अलग उम्मीद थी उसे जमीनी धरातल पर फलीभूत होते हुए भी देखा गया है इसी क्रम में पूर्व जिलाधिकारी के कार्य काल में डीएम देवरिया एवं मुख्य मंत्री आवास तक दौड़ लगा कर थक चुके एक फरियादी ग्राम भडसर निवासी लाल बाबू तिवारी जमीन के एक मामले में मौके पर ही लेखपाल को फटकारते हुए कर कृत करवाही से अवगत कराने का निर्देश दिया है । जबकि त्वरित रूप से उक्त कार्य पूर्ण करने का आश्वासन भी मौके पर ही लेखपाल ध्रुव कुशवाहा के द्वारा दिया गया। अब देवरिया जिले में इस नए तैनात अपने लोक प्रिय जिलाधिकारी से लोगों यहां की जनता में एक नई आशा की उम्मीद जगी है। वहीं आज ग्राम पंचायत इंगुरी विकास खंड बनकटा की एक बुजुर्ग महिला जो कि निराश्रित विधवा महिला सुधरी देवी पत्नी मुंद्रिका पेंशन की आस में जिलाधिकारी के सामने अपने प्रार्थना पत्र के साथ पेश हुई थी जिसको गंभीरता से लेते हुए जिला प्रोवेशन अधिकारी को निर्देशित किया। इस अवसर पर जिले के सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments