
बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के साथ नगर पंचायत,मनियर के रिक्त अध्यक्ष पद के लिए 02 मई को मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल बांसडीह इंटर कॉलेज का भ्रमण किया। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी,बांसडीह अभिषेक प्रियदर्शी से पोलिंग पार्टियों की रवानगी की स्थिति आदि जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि सभी पोलिंग पार्टियों को शीघ्र रवाना कर दिया जाय उन्होंने बांसडीह इंटर कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम व मतगणना हाल का जायजा लेते हुए कहा कि मतगणना हाल में बैरिकेडिंग सहित सभी व्यवस्थाएं राज्य निर्वाचन आयोग,उत्तर प्रदेश की गाइडलाइन के अनुसार सुनिश्चित किया जाय।जिलाधिकारी ने मतदान के लिए बनाए गए मतदान केंद्र-मनियर इंटर कॉलेज एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय,मनियर आदि का भ्रमण कर संबंधित अधिकारियों को राज्य निर्वाचन आयोग,उ.प्र. की गाइडलाइन के अनुसार सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
डॉ. वरुणेश पर जानलेवा हमला, कार से कुचलने की कोशिश
बंदर ‘मोंकेश’ और कुत्ता ‘डोगेश’ की जोड़ी मचा रही है सोशल मीडिया पर धमाल, जानिए इनके क्रिएटर आकाश की दिलचस्प कहानी
पुलिस अधीक्षक ने की परेड की सलामी, किया निरीक्षण