July 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जिलाधिकारी ने माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित बोर्ड परीक्षा का लिया जायजा

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
गुरुवार को शुरू हुआ माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा को लेकर राज्य सरकार ने विद्यार्थियों के लिए तमाम सुविधाओं से परीक्षा केंद्रों को सुसज्जित किया है, ताकि विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की असावधानी न होने पाए।
आपको बताते चले कि गुरुवार को माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा के तहत, गुरुवार को हाईस्कूल की हिंदी का पेपर शरू हुआ, जिसमें छात्र छात्राओं ने जोशो खरोश के साथ प्रतिभाग किया। हाईस्कूल परीक्षा 2023 को लेकर गुरुवार को, जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित, हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज, एसएसबीएल इंटर कॉलेज देवरिया आदि कॉलेजों का निरीक्षण किया और इस क्रम में बच्चों की तमाम सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए यह देखा गया कि बच्चों को परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा महसूस न हो और अपनी फोटो परीक्षा सकुशल हो कर दे सकें।

You may have missed