Monday, September 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजिलाधिकारी ने जल निगम द्वारा संचालित निर्माणाधीन कार्यों का समीक्षा की

जिलाधिकारी ने जल निगम द्वारा संचालित निर्माणाधीन कार्यों का समीक्षा की

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। लगातार भ्रमण कर धरातल पर योजनाओं के क्रियान्वयन के भौतिक निरीक्षण की कड़ी में डीएम मोनिका रानी ने नगर पंचायत रिसिया का निरीक्षण करते हुए अमृत जल के अन्तर्गत जल निगम द्वारा संचालित परियोजनाओं की भौतिक प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने अभिलेखों और विकास कार्य सम्बन्धित फाइलो का निरीक्षण कर संचालित परियोजनाओं के एस्टीमेट एम बी, इंडेक्स प्लान व भुगतान की स्थिति आदि का अवलोकन करते हुऐ क्षेत्र में निकलकर संबन्धित निर्माणाधीन कार्यों की भौतिक प्रगति भी देखी। डीएम ने देवपुर और रविदास नगर में पानी की टंकियों का स्थलीय निरीक्षण किया। देवपुर में पानी की टंकी बनी होने, पाइप लाइन और कनेक्शन आदि का अधिकांश कार्य हो जाने के बावजूद पानी सप्लाई में होने वाले विलम्ब पर नाराजगी व्यक्त की। निरीक्षण के दौरान जल निगम के अधिकारियों ने बताया कि रिसिया नगर पंचायत पेयजल पुर्नगठन योजना के अन्तर्गत कुल प्रस्तावित तीन नग नलकूप के सापेक्ष तीन नग का बोरिंग कार्य पूर्ण कर लिया गया है।डीएम ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि ट्यूबवेल में बिजली कनेक्शन का कार्य तत्काल करायें। जिससे ट्यूबवेल चालू हो और घरों तक पानी की सप्लाई सुचारू रूप से हो सके। उन्होनें पुराने नलकूपों की मरम्मत व नये नलकूपों की स्थापना के कार्य की भौतिक प्रगति व गुणवत्ता की जांच तथा एम बी से मिलान करते हुए कॉरपोरेटर के माध्यम से जल निगम द्वारा घरों में किये गये पानी के कनेक्शन के भौतिक सत्यापन के लिये उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया। डीएम ने निरीक्षण के दौरान समुचचित सफाई व्यवस्था न पाये जाने पर सफाई कर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिये। उन्होनें संविदाकर्मियों को उनकी योग्यता के अनुरूप कार्य आंवटन एवं जन्म-मृत्यु पटल को पालिका के मुख्य द्वार के समीप बने आफिस में शिफ्ट करने हेतु भी निर्देशित किया। इस अवसर पर एसडीएम/अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत रिसिया पूजा चौधरी, एक्सईएन जल निगम आर.के. यादव, जल निगम ग्रामीण व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments